रामनवमी पर श्री राम चरित्र मानस का संगीतमय पाठ

सूरत। भारतीय सनातन संस्कृति के प्रचार और श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राधा कृष्ण मंदिर, नवजीवन सर्कल पर 5 अप्रैल, शनिवार को प्रातः 10 बजे से श्री राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन होगा। अयोध्या से पधारे श्री विजय प्रकाशजी महाराज एवं उनकी टीम द्वारा संगीतमय पाठ किया जाएगा।
आयोजन समिति के अनुसार पूर्णाहुति, हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन रविवार को होगा। आयोजन स्थल पर समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी निर्धारित की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका, जय श्री राम सेना के सुखदेव भाई, राधा कृष्ण मंदिर के सतीश महाराज, डेविड भाई सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के राजेश भारूका ने कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी सनातनी अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाएं और प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना करें