businessTextileसूरत सिटी

सीटमे एक्सिबिशन में रविवार को 15 हजार से अधिक लोगों की रिकॉर्ड विज़िट

चेंबर द्वारा आयोजित सीटमे एक्सिबिशन का आज अंतिम दिन

सीटमे एक्सिबिशन में रविवार को 15 हजार से अधिक लोगों की रिकॉर्ड विज़िट
चेंबर द्वारा आयोजित सीटमे एक्सिबिशन का आज अंतिम दिन
सूरत। द सदर्न गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा सूरत एम्ब्रॉयडरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 12 जनवरी 2026 तक सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘सूरत इंटरनेशनल टेक्सटाइल एंड मशीनरी एक्सपो – सीटमे 2026’ को देशभर से बायर्स, ट्रेडर्स और उद्योगजगत का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। एक्सिबिशन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला है और आज इसका अंतिम दिन है।
चेंबर के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने बताया कि पहले ही दिन से सीटमे में बायर्स की भारी भीड़ देखने को मिली। पहले दिन 7,082 बायर्स ने, दूसरे दिन 11,786 बायर्स ने और रविवार को तीसरे दिन रिकॉर्ड 15,280 विज़िटर्स ने एक्सिबिशन का अवलोकन किया। इस प्रकार तीन दिनों में कुल 34,148 बायर्स, ट्रेडर्स और विज़िटर्स ने सीटमे का दौरा कर इसे भव्य सफलता दिलाई।

रविवार होने के कारण एक्सिबिशन स्थल पर मानो मानव सैलाब उमड़ पड़ा। बायर्स और विज़िटर्स की भारी संख्या के चलते परिसर की सभी पार्किंग पूरी तरह भर गईं, जिससे सीटमे को मिले अभूतपूर्व प्रतिसाद का स्पष्ट प्रमाण मिला। 15 हजार से अधिक विज़िटर्स की मौजूदगी से एम्ब्रॉयडरी सहित टेक्सटाइल मशीनरी प्रदर्शित करने वाले एक्ज़िबिटर्स को भी जबरदस्त व्यावसायिक लाभ मिला।


एक्ज़िबिटर्स ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए बायर्स के साथ वन-टू-वन बिज़नेस मीटिंग्स कीं, जिनके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में इन्क्वायरीज़ जनरेट हुई हैं। आने वाले दिनों में इन इन्क्वायरीज़ के ठोस ऑर्डर्स में बदलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
तीन दिनों के दौरान सूरत से बाहर के 3,808 बायर्स ने भी एक्सिबिशन का दौरा किया। सूरत के अलावा अहमदाबाद, दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद, मुंबई, सिलवासा, लुधियाना, भिवंडी, जोधपुर, वाराणसी, पुणे, अजमेर, पानीपत, वडोदरा, बेंगलुरु, चेन्नई, नोएडा, गाजियाबाद सहित देश के अनेक शहरों से विज़िटर्स पहुंचे। इससे स्पष्ट है कि सीटमे 2026 ने एक्ज़िबिटर्स और बायर्स—दोनों के लिए उत्कृष्ट व्यावसायिक अवसर सृजित किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button