रामलीला में महारास, माखन लीला और फूलों की होली का मनोहारी मंचन, श्रद्धालु हुए भावविभोर

सूरत। वेसु स्थित रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रही रामलीला में शनिवार की रात्रि भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं — महारास, झूलन महोत्सव, माखन चोरी और ब्रज की फूलों की होली — का मनोहारी मंचन किया गया। इन लीलाओं का सजीव प्रदर्शन देखकर श्रद्धालु भक्ति और आनंद में सरोबार हो गए।
ट्रस्ट अध्यक्ष रतनकुमार गोयल एवं मंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि कृष्ण के कामदेव पर विजय के प्रतीक स्वरूप माने जाने वाले महारास का आयोजन इस अवसर पर प्रमुख आकर्षण रहा। मंचन में दिखाया गया कि गोकुल का दूध, दही और मक्खन करस्वरूप मथुरा भेजा जाता था, जिसे देख भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों को रोका और माखन चोरी कर ग्वालबालों में वितरित किया। गोपियों द्वारा श्रीकृष्ण की शिकायत यशोदा मैया से करने का दृश्य दर्शकों के लिए अत्यंत हास्यपूर्ण और भावनात्मक रहा।
इसके साथ ही ब्रज की प्रसिद्ध लठ्ठमार व फूलों की होली का भी रंगारंग मंचन हुआ, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण अपने सखा-सहचरों के साथ बरसाने जाकर राधा रानी के संग होली खेलते हैं। फूलों और रंग-गुलाल की बरसात के बीच श्रद्धालु भी भक्ति रंग में भीग उठे और वातावरण “राधे-कृष्ण” के जयकारों से गूंज उठा।
कवि सम्मेलन आज,लगेंगे हसीं के ठहाके
सूरत। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट द्वारा रविवार 5 अक्टूबर की शाम 7 बजे वेसु रिलायंस मार्केट के सामने रामलीला मैदान में विशाल हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किकेया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष रतनकुमार गोयल व मंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि शशिकांत यादव (हास्य), शंभू शिखर (व्यंग्य), डॉ. भुवन मोहिनी (गीत-श्रृंगार-हास्य), लटूरी लड्डू (हास्य-व्यंग्य), पार्थ नवीन (हास्य-पैरोडी) तथा दीपक शुक्ल (हास्य-व्यंग्य) अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से रामलीला मंचन, विजयादशमी पर रावण दहन और विराट हास्य कवि सम्मेलन जैसी सांस्कृतिक परंपराओं का सफल आयोजन करता आ रहा है। देश के अनेक नामचीन कवि इस मंच की शोभा बढ़ा चुके हैं और नई प्रतिभाओं को भी अवसर प्रदान किए जाते हैं।
सम्मेलन में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। आयोजकों ने सूरतवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर देशभक्ति और हास्य से सराबोर इस अनूठे कार्यक्रम का आनंद लें।




