गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
वेसू मे श्री राम भक्त मंडल सदस्यों ने किया विशेष संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ

सूरत।श्री राम भक्त मंडल सूरत द्वारा रविवार को विशेष संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन वास्तु ग्राम सोसायटी परिवार,वेसू के सौजन्य से श्री गणेश पंडाल में किया गया।
मंडल के सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर मंडल के सदस्यों ने अपनी मधुर वाणी से सालासर बालाजी के श्रृंगारित दरबार में संगीतमय पाठ किया। इसमें पवन स्वामी,मनोज गुलाबवानी, धर्मेश कोसम्बिया ने भजनों की सुन्दर प्रस्तुति देकर एवं धमाल गीतो से बाबा का गुणगान किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थिति रहे एवं उन्होंने भावविभोर होकर बाबा को रिझाया। सुनील माहेश्वरी बताया कि मंडल द्वारा पिछले 29 वर्ष से हर शनिवार एवं विशेष अवसरों पर भक्तों के आवास एवं प्रतिष्ठान पर निःशुल्क सुंदर काण्ड पाठ आयोजित किया जाता है।



