
सूरत।Iअंबाजी मार्केट के कपड़ा व्यापारी से उधार माल खरीदने के बाद भुगतान के लिए दिया गया चेक रिटर्न होने के दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने हरियाणा फरीदाबाद के दो आरोपी कपड़ा व्यापारियों को दोषी करार देते हुए दोनों को एक-एक साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने रिटर्न चेक की रकम 12 लाख रुपए 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित चुकाने का आदेश भी दिया।
शिकायतकर्ता पक्ष के वकील इर्शाद वोरा के अनुसार, उनके मुवक्किल आशीष गोयल अंबाजी मार्केट में शिवशक्ति ट्रेडिंग के नाम से कपड़े का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने हरियाणा फरीदाबाद स्थित डी.एन. टेक्सटाइल्स के भागीदार नवीन कुमार और प्रवीण कुमार के खिलाफ चेक रिटर्न की दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई थीं।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने आशीष से उधारी पर माल खरीदा था। बाद में माल को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, लेकिन बाद में समझौता होने पर आरोपियों ने 12 लाख रुपए का चेक दिया। यह चेक बैंक में पेश करने पर रिटर्न हो गया। नोटिस भेजे जाने के बावजूद आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे मामला कोर्ट में पहुंचा।
सुनवाई के दौरान एडवोकेट इर्शाद वोरा आरोपियों के खिलाफ केस साबित करने में सफल रहे। अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी नवीन कुमार और प्रवीण कुमार को दोषी करार देते हुए दोनों को एक-एक साल की सजा और रिटर्न चेक की 12 लाख रुपए की राशि 9% वार्षिक ब्याज सहित चुकाने का आदेश दिया।