सूरत: वराछा में एम्ब्रॉयडरी यूनिट के मालिक ने फांसी लगाकर जान दी,
व्यवसायिक नुकसान से उठाया चरम कदम

सूरत। वराछा इलाके में एम्ब्रॉयडरी यूनिट चलाने वाले एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से व्यवसाय में हो रहे नुकसान और मानसिक तनाव से गुजर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले के निवासी और वर्तमान में वराछा लांबे हनुमान रोड स्थित न्यू बॉम्बे मार्केट के पास ज्वलंत बंगला में परिवार सहित रहने वाले 45 वर्षीय प्रकाशभाई भूरसिंह राजपुरोहित अपने दो पुत्रों के साथ रहते थे। वे वराछा कमलपार्क क्षेत्र में एम्ब्रॉयडरी यूनिट संचालित करते थे।
बीते काफी समय से एम्ब्रॉयडरी के व्यवसाय में मंदी के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा था, जिसके चलते वे तनाव में रहते थे। मंगलवार दोपहर प्रकाशभाई ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से सीमिमेर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।




