प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर पारीक विकास ट्रस्ट द्वारा गौ-सेवा कार्य

सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस सेवा दिवस के अवसर पर पारीक विकास ट्रस्ट ने समत्वम् फाउंडेशन के सहयोग एवं डॉ. हेतल भयानी के मार्गदर्शन में गौ-सेवा हेतु विशेष पहल की। राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में फैली लम्पी बीमारी से प्रभावित गायों के उपचार के लिए ट्रस्ट द्वारा होम्योपैथिक दवाओं की पैकिंग कर उन्हें बाड़मेर भेजा गया, ताकि समय पर ज़रूरतमंद क्षेत्रों तक उपचार पहुँच सके।
इस सेवा कार्य में संस्था के सह-कोषाध्यक्ष बनवारी पारीक, चिकित्सा सचिव कैलाश जोशी, समत्वम् फाउंडेशन से विक्रम सिंह शेखावत, अशोक सारस्वत, राजू चावड़ा, महेन्द्र चौधरी, गिरिराज पारीक एवं अमृतानंद सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के समापन पर पारीक विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घ, स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना की।




