
सूरत। न्यू क्लॉथ मार्केट के व्यापारी से पंजाब के कपड़ा दलाल समेत तीन व्यापारियों ने ठगी की है। इन लोगों ने व्यापारी से उधार में 1.42 करोड़ रुपये का कपड़े का माल खरीदा था। इसमें से केवल 65.51 लाख रुपये का भुगतान किया गया जबकि शेष 76.73 लाख रुपये नहीं चुकाए गए। साथ ही, भुगतान हेतु दिए गए चेक बैंक में भरने पर बाउंस हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मदपुरा निवासी विनीतकुमार अग्रवाल न्यू क्लॉथ मार्केट में कपड़े का कारोबार करते हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात पंजाब के कपड़ा दलाल और श्याम एजेंसी के मालिक संदीप गुप्ता के माध्यम से एच.एस.एंटरप्राइजेज के मालिक हिमांशु दूआ और डी.जी. गारमेंट्स के मालिक साहिल गर्ग से हुई थी। दोनों ने स्वयं को बड़े व्यापारी बताते हुए कहा था कि उधारी में माल देंगे तो समय पर भुगतान कर देंगे। इसके बाद विनीतभाई व्यवसायिक चर्चा हेतु पंजाब गए थे।
अक्टूबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच आरोपियों ने कुल 1.42 करोड़ रुपये का कपड़े का माल खरीदा। इसमें से उन्होंने किश्तों में केवल 65.51 लाख रुपये का भुगतान किया, शेष 76.73 लाख रुपये चुकाए बिना टालमटोल करते रहे। बार-बार कॉल करने पर केवल वादे किए गए। दिए गए चेक बैंक में जमा करने पर रिटर्न हो गए। अंततः परेशान होकर विनीतकुमार ने तीनों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है।




