
सूरत। मानदरवाजा टेनामेंट री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाली भूमि में स्थित मानदरवाजा फायर स्टेशन को स्थानांतरित करना अनिवार्य हो गया है। प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई में विलंब होता देख स्थायी समिति अध्यक्ष ने आज स्वयं संज्ञान (सुओमोटो) लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस प्रस्ताव के अनुसार, सूरत टेक्सटाइल मार्केट (एसटीएम) के पास स्थित पे-एंड-पार्क की जमीन फायर स्टेशन को अस्थायी रूप से आवंटित करने का निर्णय किया गया है। उल्लेखनीय है कि 27 जून, 2025 को स्थायी समिति ने मानदरवाजा टेनामेंट प्रोजेक्ट को पीपीपी मॉडल पर आवंटित करने का निर्णय लिया था। हालांकि मानदरवाजा शॉपिंग एसोसिएशन के कुछ सदस्यों द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका के कारण परियोजना की कार्यवाही रुक गई थी।
प्रोजेक्ट की डिज़ाइन के अनुसार फायर स्टेशन को पे-एंड-पार्क की जमीन पर शिफ्ट करना आवश्यक था, लेकिन विभाग द्वारा तात्कालिक व्यवस्था के तहत इसे ब्रिज के नीचे स्थानांतरित किया गया था। इस स्थान से आग लगने की दुर्घटना के समय तत्काल वाहनों के बाहर निकलने में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी।
इन परिस्थितियों को देखते हुए स्थायी समिति अध्यक्ष ने सुओमोटो प्रस्ताव लाते हुए पूर्व का ठराव क्रमांक 1837/2024 रद्द कर दिया और निर्णय लिया कि फायर स्टेशन को अब अस्थायी रूप से एसटीएम के पास पे-एंड-पार्क की जमीन में शिफ्ट किया जाए।




