गुजरातलोकल न्यूज़सूरत सिटी

कांग्रेस कार्यालय पर हमला, पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन

सूरत।सूरत सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपुल उधनावाला ने पुलिस आयुक्त को आवेदन देकर शिकायत की है कि 30 अगस्त 2025 को भारतीय जनता पार्टी सूरत शहर इकाई द्वारा नानपुरा म्युनिसिपल हॉल पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पर आ पहुंचे। उन्होंने कार्यालय परिसर में लगे कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोस्टर व कटआउट को लकड़ी के डंडों से फाड़ दिए और कार्यालय को नुकसान पहुँचाया। इस दौरान अभद्र नारों का भी इस्तेमाल किया गया।

आवेदन में उल्लेख किया गया कि घटना के समय पुलिस बंदोबस्त मौजूद था, इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के बजाय उन्हें कार्यालय पर हंगामा करने दिया गया। कांग्रेस पक्ष का कहना है कि जब वे पुलिस की अनुमति लेकर कार्यक्रम करते हैं तो उन पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाती है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे वे बार-बार कानून व्यवस्था का उल्लंघन कर रहे हैं।

कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए मांग की है कि 30 अगस्त को कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे गांधी चौक पर आंदोलन करेंगे और न्याय के लिए अदालत का दरवाजा भी खटखटाने को बाध्य होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button