
सूरत। फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन कार्यालय में यूको बैंक MSME कार्निवल का सफल आयोजन एवं यूको बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार, 08 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे फोस्ट्टा कार्यालय, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-1, रिंग रोड, सूरत में MSME कार्निवल का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यूको बैंक के महाप्रबंधक (MSME विभाग, मुख्य कार्यालय) श्री प्रेम शंकर झा तथा जोनल मैनेजर, सूरत श्री नीरज दापोरकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। फोस्ट्टा की कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की।
कार्यक्रम में सूरत के बड़ी संख्या में टेक्सटाइल ट्रेडर्स और मैन्युफैक्चरर्स ने भाग लिया। यूको बैंक की ओर से MSME क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को बैंकिंग सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, बैंक और व्यापार जगत के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा व्यापारिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
उपस्थित व्यापारियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समयानुकूल और उपयोगी रहा, जिससे MSME उद्यमियों को नई दिशा और सहयोग की संभावनाएँ मिली हैं।




