
kसूरत। शहर के कपड़ा उद्योग क्षेत्र में वीवर्स की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें यार्न की बिक्री रोकने से लेकर भुगतान व्यवस्था और भाव निर्धारण से जुड़े धाराधोरण शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरत एयरजेट वीवर्स एसोसिएशन (एसएडब्ल्यूए) की बैठक बड़े वराछा क्षेत्र में आयोजित हुई, जिसमें लगभग 900 एयरजेट वीवर्स मौजूद रहे। बैठक में वीवर्स की परेशानियों और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और सर्वसम्मति से कुछ ठोस निर्णय लिए गए।
निर्णय के अनुसार, जब यार्न के भाव अधिकतम स्तर पर पहुंच जाएंगे और कपड़ा बाजार में उचित मूल्य पर बिक्री नहीं होगी, तब एसोसिएशन द्वारा बिक्री बंद कर दी जाएगी। साथ ही, एयरजेट मशीनों से बनने वाले कपड़े के सभी प्रोडक्ट्स के भाव हर 7 दिन में घोषित किए जाएंगे।
एसोसिएशन रजिस्टर होने के बाद सदस्यों को केवल चेक के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। लेन-देन में गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर कार्रवाई के लिए वकील नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा, 30 दिन की पेमेंट साइकिल का नियम लागू किया जाएगा।
इस बैठक में वीवर्स अग्रणी विजय मंगुकिया, मयूर धोलिया, अनिल सावाणी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।




