गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
“द मिस्ट्री मेला” ट्रेजर हंट का हुआ आयोजन

सूरत,अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव में बुधवार को “द मिस्ट्री मेला” ट्रेजर हंट का आयोजन सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में दोपहर तीन बजे से किया गया। महिला शाखा अध्यक्षा रुचिका रुंगटा ने बताया कि कार्यक्रम में 160 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। अग्रसेन भवन के अंदर विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग क्लूज रखे गए। प्रतियोगियों ने क्लूज हल करके अपना टास्क पूरा किया। विजेताओं का ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर महिला शाखा की प्रीति गोयल, अनुराधा जालान, नेहा अग्रवाल, सुषमा दारुका, शालिनी मित्तल, मेघना गोयल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहीं।




