अभिनव सामायिक कार्यक्रम आयोजित – तेयुप पर्वत पाटीया

सूरत। पर्युषण महापर्व के तृतीय दिवस सामायिक दिवस के अवसर पर तेयुप पर्वत पाटीया तेरापंथ सभा भवन में विशेष धार्मिक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रवक्ता उपासक गणपतलाल जी मारू एवं सहयोगी उपासक दिनेश जी बाफना की विशेष उपस्थिति रही।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) के निर्देशानुसार अभिनव सामायिक का कार्यक्रम प्रातः 9 बजे प्रारंभ हुआ। उपासक दिनेश जी बाफना ने केन्द्र द्वारा निर्देशित प्रारूप के अनुसार सामायिक साधना का प्रयोग अत्यंत सुंदर व प्रभावशाली ढंग से करवाया। प्रवक्ता उपासक गणपतलाल जी मारू ने सामायिक के महत्व और उसकी साधना पद्धति पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर लगभग 150 सामायिक संपन्न हुए।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, युवक परिषद, महिला मंडल सहित श्रावक समाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। श्रद्धालुओं ने सामायिक साधना का अनुभव कर आत्मशांति का लाभ लिया।
संध्याकालीन कार्यक्रम में भिक्षु स्वामी की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में उनकी जीवनी पर प्रवचन उपासक महोदय द्वारा प्रतिदिन प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिन्हें श्रद्धालु बड़ी रुचि से सुन रहे हैं।




