businessगुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सूरत सिटी
चार दिनो से चल रही टेम्पो हड़ताल का समाधान,हड़ताल समाप्त
फोस्टा, SGTPA और फोगवा के प्रयासों से समाधान संभव

30 जून तक पूर्व निर्धारित दरों पर पार्किंग शुल्क वसूली पर सहमति, फिर होगी नई बैठक
सूरत। शहर में पिछले चार दिनों से चल रही टेम्पो चालकों की हड़ताल का शनिवार, 28 जून 2025 को सफलतापूर्वक समाधान एवं समापन हुआ। फोस्टा, सूरत ग्रे टेक्सटाइल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (SGTPA) एवं फोगवा के संयुक्त प्रयासों से लगातार संवाद और समन्वय की प्रक्रिया चलाई जा रही थी, जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप यह सहमति बनी।
- गत दो दिनों से टेम्पो एसोसिएशन एवं पार्किंग कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ आयोजित बैठकों की श्रृंखला के बाद आज संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जून 2025, सोमवार तक पार्किंग शुल्क पूर्व निर्धारित दरों पर वसूला जाएगा। इसके पश्चात सोमवार को पुनः सभी संबंधित पक्षों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पारदर्शिता के साथ नए शुल्क निर्धारित किए जाएंगे और उसकी सार्वजनिक घोषणा की जाएगी।बैठक में टेम्पो एसोसिएशन एवं पार्किंग ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने इस निर्णय पर सहमति जताते हुए आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की। सभी पक्षों के सहयोग और संवाद से यह समाधान संभव हो पाया।संयुक्त बैठक में टेम्पो एसोसिएशन से श्रवण ठाकुर, लेबर यूनियन से उमाशंकर मिश्रा एवं राजेंद्र उपाध्याय तथा पार्किंग ठेकेदारों की ओर से हवा सिंह व आर.के. सिंह उपस्थित रहे।फोस्टा, SGTPA और फोगवा ने समन्वय हेतु सभी संगठनों एवं प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।