सूरत: टेक्सटाइल मार्केट में 14.70 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया पर्दाफाश,
तीन आरोपी झारखंड और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

सूरत।सूरत के सलाबतपुरा थाना क्षेत्र स्थित एन.टी.एम. टेक्सटाइल मार्केट में 14.70 लाख रुपये की नकद राशि की हुई चोरी की वारदात को सलाबतपुरा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को झारखंड और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर चोरी की कुल 10,13,700 रुपये की राशि बरामद कर ली है।
*शीर्ष अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई*
पुलिस कमिश्नर श्री अनुपमसिंह गहलोत, विशेष पुलिस कमिश्नर श्री वाबांग जामीर, जोन-2 के डिप्टी कमिश्नर श्री भागीरथ गढ़वी तथा “सी” डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर श्री चिराग पटेल के मार्गदर्शन में सलाबतपुरा के पीआई श्री के.डी. जाडेजा ने एक विशेष टीम गठित की।
*घटना का विवरण*
दिनांक 03/05/2025 की रात अज्ञात चोरों ने N.T.M. टेक्सटाइल मार्केट स्थित दुकान नंबर 1173-1174 का ताला डुप्लिकेट चाबी से खोलकर ड्रॉअर में रखे 14,70,000 रुपये नकद चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू की।
*सीसीटीवी से सुराग, गोडादरा से लेकर झारखंड तक की कार्रवाई*
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्वेलांस स्टाफ की टीम ने गोडादरा क्षेत्र से एक मुख्य आरोपी गुरुकुमार कामतासिंह चंद्रवंशी को ट्रैक किया, जो घटना के बाद ट्रेवल्स द्वारा झारखंड भागने की फिराक में था। पुलिस टीम ने उसे मध्यप्रदेश के गुलाबगंज से चलते ट्रेवल्स बस से गिरफ्तार किया और 6,86,100 रुपये की नकदी जब्त की।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने दो अन्य साथियों की जानकारी दी। दोनों आरोपी झारखंड जाने की तैयारी में थे। एक अन्य टीम को झारखंड भेजा गया, जहाँ गीरडी जिले से रात के समय छापेमारी कर दो आरोपियों – शंकर गुलाकी महतो (वर्मा) और मिथिलेश उर्फ राजेंद्र उर्फ राजू रोहित चौरसिया – को उनके घर से गिरफ्तार कर 3,27,600 रुपये की राशि बरामद की गई।
*मुख्य आरोपी पूर्व कर्मचारी*
मुख्य आरोपी गुरुकुमार चंद्रवंशी पूर्व में उसी दुकान में कार्यरत था और उसे मालूम था कि दुकान में नकदी रखी जाती है। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर डुप्लिकेट चाबी तैयार की और चोरी की योजना बनाई।
*पकड़े गए आरोपी:*
1. गुरुकुमार कामतासिंह चंद्रवंशी (30 वर्ष) – मूल निवासी: औरंगाबाद, बिहार
हाल-धुर्व पार्क सोसायटी,महाराणा प्रताप सर्कल,गोड़ादारा सूरत
2. शंकर गुलाकी महतो (वर्मा) (37 वर्ष) – मूल निवासी: गिरडी, झारखंड,हाल-साई नगर सोसायटी गोड़ादरा सूरत
3. मिथिलेश उर्फ राजेंद्र उर्फ राजू रोहित चौरसिया (36 वर्ष)–मूल निवासी: गिरडीह, झारखंड, हाल-पावर हाउस के सामने गोड़ादरा सूरत
चोरी का मामला सलाबतपुरा थाने में IPC की धारा 306, 54, 61(2) के तहत दर्ज किया गया है।पुलिस द्वारा कुल ₹10,13,700 की राशि अब तक बरामद की जा चुकी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।