सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

श्याम प्रचार मंडल के रक्तदान शिविर में 203 यूनिट रक्त संग्रहित

सूरत। श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा रविवार को अल्थान-वेसु स्थित श्याम मंदिर के अंजनी हॉल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें कुल 203 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

संस्था अध्यक्ष विनोद पालव ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक किरण हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम द्वारा 117 यूनिट रक्त एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सरदार वल्लभभाई पटेल ब्लड बैंक द्वारा 86 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

संस्था के सचिव राकेश बजावा के अनुसार शिविर में कुल 225 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 203 योग्य रक्तदाताओं से रक्त संग्रहित किया गया। कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल व संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल ने बताया कि शिविर के मुख्य सहयोगी राजू लोहिया एवं मुख्य अतिथि कैलाश हाकीम ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

रक्तदान शिविर की सफलता में सभी संयोजकों व मंडल कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। रक्तदाताओं को उपहार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button