सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्याम प्रचार मंडल द्वारा मासिक भंडारे में 300 गरीबों को भोजन सेवा
गिरजाशंकर महादेव मंदिर, पांडेसरा में हुआ आयोजन

सूरत। श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा मासिक भंडारे का आयोजन आज सोमवार सुबह 8 बजे से गिरजाशंकर महादेव मंदिर, GIDC पांडेसरा में किया गया, जिसमें लगभग 300 गरीब व्यक्तियों को भोजन कराया गया। भोजन के साथ-साथ छाछ व पेयजल का भी वितरण किया गया।
इस सेवा कार्य में मंडल के अध्यक्ष विनोद पालव, सचिव राकेश बजावावाला, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल सहित हेमंत गर्ग, मनोज झुंझुनूवाला, राकेश सेमफोनी, राजेश जैन, राकेश अग्रवाल, गोपाल शाह, गिरजाशंकर बजाज एवं आशीष बजाज आदि सदस्य उपस्थित रहे।
मंडल की परंपरा के अनुसार प्रत्येक पूनम, अमावस्या एवं किसी के जन्मदिन अथवा सालगिरह जैसे विशेष अवसरों पर जरूरतमंदों को भोजन करवाया जाता है। आज के भंडारे के यजमान श्री विवेकजी गुप्ता (बालाजी डाइंग मिल, अंकलेश्वर) रहे।