राष्ट्रभक्ति की मिसाल: सूरत के सिंधी समाज ने सैनिकों के समर्थन में निकाली रैली
रामनगर में गूंजे देशभक्ति के नारे, तन-मन-धन से सेना की सहायता का लिया संकल्प

सूरत। भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में बने तनावपूर्ण माहौल के बीच देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना चरम पर है। इसी क्रम में सूरत का सिंधी समाज भी देशसेवा के भाव से प्रेरित होकर आगे आया है। रांदेर क्षेत्र स्थित रामनगर में आयोजित एक भव्य देशभक्ति रैली में सिंधी समुदाय के लोगों ने तन, मन और धन से सेना की सहायता करने का संकल्प लिया।
देशभक्ति के नारों से गूंजती इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय समाजजन और शहरवासी उपस्थित रहे। रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और देश के प्रति समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना था।
सिर्फ प्रतीकात्मक आयोजन तक सीमित न रहते हुए सिंधी समाज ने सैनिकों के लिए ठोस सहायता की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता हेतु धन संग्रह अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें सूरत के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में व्यापारी वर्ग सक्रिय रूप से योगदान कर रहा है।
इस अभियान का नेतृत्व राज्य के विधायक पूर्णेश मोदी ने किया। उन्होंने विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा, “सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाना केवल भावना नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सिंधी समाज का यह कदम सराहनीय और अनुकरणीय है।”
कार्यक्रम में युवाओं, व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों ने एक स्वर में देश के लिए तन, मन और धन से सहयोग देने का संकल्प लिया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में यदि देश को उनकी आवश्यकता हुई, तो वे निःसंकोच आगे बढ़कर सहयोग करेंगे।