क्रिकेट टूर्नामेंट मेले का उद्घाटन एवं डॉ. रविंद्र पाटील का मार्गदर्शन

राष्ट्रीय नामिक जनसेवा संस्था (RNJS) द्वारा आयोजित ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट मेले का भव्य शुभारंभ डिंडोली, सूरत में हुआ। इस विशेष अवसर पर सूरत शहर के पूर्व उप महापौर डॉ. रविंद्र पाटील मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री गुलाबराव वर्सलेजी एवं पूरी टीम द्वारा डॉ. रविंद्र पाटील का आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में पाटील साहब ने युवाओं, खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेल-कूद के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व तथा राष्ट्रप्रेम जैसी भावनाओं का विकास होता है। साथ ही, उन्होंने RNJS संस्था को ऐसे रचनात्मक आयोजनों के लिए बधाई दी।
यह टूर्नामेंट दिनांक 10 मई से 17 मई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक A1 क्रिकेट स्टेडियम, डिंडोली फायर स्टेशन के पास, डिंडोली, सूरत में आयोजित किया जाएगा। सूरत शहर में नामिक समाज द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही यह भव्य प्रतियोगिता युवा शक्ति की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगी।