सुरत में सामूहिक ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ का भव्य आयोजन
बुधवार को कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रूप से होंगे शामिल

सुरत,:जितो सुरत चैप्टर द्वारा आगामी 9 अप्रैल को ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ के रूप में भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुरत के घोड़दोड़ रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें हजारों लोग शामिल होकर नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप करेंगे। इस मंत्रोच्चार के माध्यम से विश्व शांति व कल्याण के लिए प्रार्थना की जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक और जितो सुरत चैप्टर के चेयरमैन श्री निरव शाह ने बताया कि यह आयोजन न केवल भारत में, बल्कि विश्व के 108 देशों में एक साथ आयोजित होगा। नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और विश्व में सुख-शांति का संदेश पहुंचेगा।
कार्यक्रम के दौरान पुरुषों को सफेद वस्त्र और महिलाओं को लाल वस्त्र पहनने की अपील की गई है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शासकों द्वारा सुरत महानगरपालिका संचालित सभी कत्लखानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, जिससे कई मूक-अबोल पशुओं को अभयदान मिलेगा। यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है।
इस विशेष दिन की महत्ता को देखते हुए अपेक्षा है कि भारत सरकार 9 अप्रैल को आधिकारिक रूप से ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ घोषित करेगी। कार्यक्रम की एक और विशेष बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़ेंगे, नवकार महामंत्र का जाप करेंगे और पूरे विश्व को संबोधित करेंगे।
यह आयोजन जैन समाज सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में अध्यात्म, अहिंसा और विश्व कल्याण का संदेश देगा।