सूरत चैंबर ऑफ कॉमर्स : अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव की घोषणा, 27 अप्रैल को मतदान

सूरत।सूरत चैंबर ऑफ कॉमर्स की चुनाव समिति ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन भरने की शुरुआत मंगलवार से हुई, जिसमें वर्तमान उपाध्यक्ष निखिल मद्रासी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र लिए हैं। प्रबंध समिति के चुनाव के बाद अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। पूर्व अध्यक्षों का एक वर्ग यह सुनिश्चित करने के प्रयास में है कि उपाध्यक्ष पद का चुनाव न हो, जैसा कि पिछले वर्ष हुआ था। हालांकि, इस बार उपाध्यक्ष पद के लिए माहौल रोमांचक बना हुआ है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है, नामांकन पत्रों का सत्यापन 8 अप्रैल को किया जाएगा और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल निर्धारित की गई है। मतदान 27 अप्रैल को सरसाना चैंबर परिसर में होगा और मतगणना मतदान के तुरंत बाद की जाएगी। उपाध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया है, जिनमें हार्दिक शाह, मृणाल शुक्ला, मितीश मोदी, अशोक जिरावाला, मनीष कपाड़िया, जनक पचीगर, भरत वानावाला, संजय गांधी और बंदना भट्टाचार्य शामिल हैं। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चैंबर के सदस्यों में भारी उत्सुकता देखी जा रही है।