सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री राणीसती मंदिर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

सूरत। विश्व होम्योपैथिक दिवस पर श्री राणीसती मंदिर द्वारा पेड़ मेन बसंत खैतान के साथ सिटीलाइट स्थित आदेश्वर बाग में 20 आसोपालव के पौधे लगाए गये।मंदिर के अध्यक्ष हरेन्द्र सर्राफ एवं मुरारीलाल सुरेका ने बताया कि मंदिर द्वारा पिछले कई वर्षों से डॉ.आशा मंत्री की देखरेख में होम्योपैथिक दवाखाना संचालित किया जा रहा है, जिसमें करीब 20000 लोग सेवा ले रहे हैं।करीब 20 देशों में दवाई भेजी भी जा रही है।इसलिए कल विश्व होम्योपैथिक दिवस पर पर्यावरणप्रेमी बसंत खैतान के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।