गुजराज महासंगम की सफलता पर संघ अध्यक्ष का तलवार से हुआ भव्य सम्मान

सूरत। गुजराज महासंगम की ऐतिहासिक सफलता के बाद संघ कार्यकर्ताओं व सर्व समाज की सेवाभावी संस्थाओं ने संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत का भव्य स्वागत किया। पर्वत पाटिया स्थित डॉ. नरेंद्र पंचासरा भवन में आयोजित कार्यक्रम में गुजराज महोत्सव में योगदान देने वाली सहयोगी संस्थाओं का स्मारिका व दुपट्टे के साथ सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में संघ कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे और गुजराज महोत्सव की विश्व स्तर पर हो रही चर्चा पर प्रकाश डाला। इस आयोजन के तहत राजस्थान युवा संघ के गुजराज महोत्सव और घूमर वर्ल्ड रिकॉर्ड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में व्यापक कवरेज मिली, जिससे संघ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित हुआ है।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत को कंधों पर उठाकर उनका साफा, तलवार और माला पहनाकर सम्मानित किया। संघ की इस अभूतपूर्व सफलता पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।