
सूरत।राजपुरोहित युवा फाउंडेशन सूरत द्वारा परम पूज्य कुलगुरु श्री ब्रह्मावतार ब्रह्मऋषि श्री खेतारामजी महाराज के 113वें जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष्य में “एक शाम खेतेश्वर दाता के नाम” से एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
यह आयोजन दिनांक 22 अप्रैल, मंगलवार 2025 को शाम 7 बजे से गुरु इच्छा तक राजपुरोहित रामदेव वाड़ी, खेतेश्वर सर्कल, पर्वत पाटिया, सूरत में आयोजित किया जाएगा।
भजन संध्या में लाखाराम प्रजापत एंड पार्टी, मोदरान अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रस में सराबोर करेंगे।
राजपुरोहित समाज की एकता, संस्कृति एवं आध्यात्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे पधारकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं।