भारतीय जनता पार्टी – सूरत महानगर द्वारा भारत के संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती उल्लासपूर्वक मनाई गई

आज दिनांक 14 अप्रैल, सोमवार को भारत के संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी – सूरत महानगर द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात भाजपा सूरत शहर अध्यक्ष श्री परेश पटेल द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर वहां उपस्थित सभी जनों को संविधान के मूल्यों के प्रति संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान श्री पटेल ने बताया कि किस प्रकार कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर का अपमान किया था और कैसे भाजपा सरकार द्वारा उन्हें सम्मान एवं गौरव प्रदान किया गया है।
उक्त अवसर पर सूरत शहर भाजपा संगठन के महामंत्री श्री किशोरभाई बिंदल, श्री कालूभाई भीमनाथ, सूरत के सांसद श्री मुकेशभाई दलाल, सूरत के महापौर श्री दक्षेश मावाणी, विधायक श्री पूर्णेशभाई मोदी, श्री मनुभाई पटेल, पूर्व विधायक श्री विवेकभाई पटेल, उपमहापौर श्री नरेंद्र पाटिल, स्थायी समिति अध्यक्ष श्री राजन पटेल, सत्तारूढ़ पक्ष की नेता श्रीमती शशिबेन त्रिपाठी, भाजपा संगठन के अन्य पदाधिकारी, नगरसेवकगण, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सूरत प्रमुख श्री हेमंत भगत सहित अनेक कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे।