गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
भागवत कथा पूर्णाहुति पर रक्तदान शिविर आयोजित
गौ सेवा समिति सूरत के तत्वावधान में 40 यूनिट रक्त एकत्रित

सूरत;गौ सेवा समिति सूरत के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समिति के सक्रिय सदस्य एवं रक्तवीर नवल सोनी ने बताया कि शिविर में गौसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा आयोजित यह सेवा कार्य मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
गौ सेवा समिति का उद्देश्य धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन करना है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित किया जा रहा है।