
सूरत के मजूरागेट स्थित इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर (आईटीसी बिल्डिंग) में स्थित सानिका इंडस्ट्रीज प्रा. लि. और सानिका पीलोटेक्स प्रा. लि. से यार्न खरीदने के बाद 18.26 लाख रुपये का भुगतान नहीं करने के आरोप में वेड़ रोड स्थित केसरी फैशन फर्म का व्यापारी फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोडादरा, महाराणा प्रताप चौक स्थित रूंगटा ग्रीन होम्स में रहने वाले राजेश जमनलाल टेलर, जो मजूरागेट स्थित आईटीसी बिल्डिंग की ऑफिस नंबर बी/403 से 405 में स्थित सानिका इंडस्ट्रीज प्रा. लि. और सानिका पीलोटेक्स प्रा. लि. में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं, ने शिकायत दर्ज करवाई है।
वेड़ रोड, फटाकड़ा वाड़ी, प्लॉट नंबर 10/बी में स्थित केसरी फैशन फर्म के व्यापारी धर्मेशभाई कानजीभाई लाखाणी (निवासी: घर नंबर 08, प्रार्थना सोसायटी, मनीष सब्जी रोड, डभोली, सूरत) ने वर्ष 2023 के बाद से अलग-अलग बिल और चालान के माध्यम से कुल 28.07 लाख रुपये मूल्य का यार्न खरीदा, लेकिन 18.26 लाख रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, बार-बार वादे करने के बाद भी व्यापारी ने भुगतान नहीं किया और अंततः फरार हो गया। जब उससे संपर्क नहीं हो पाया, तो मैनेजर राजेश टेलर ने अठवा पुलिस स्टेशन में धारा 316(5) के तहत मामला दर्ज कराया। इस मामले की जांच पीएसआई पी.आर. ठाकोर द्वारा की जा रही है।