गुजरातसामाजिक/ धार्मिक

जेसीआई शाहीबाग द्वारा महावीर जन्मकल्याणक निमित्त सामूहिक सामायिक का भव्य आयोजन सम्पन्न

अहमदाबाद। नगर की प्रतिष्ठित संस्था जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) शाहीबाग के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्मकल्याणक के पावन अवसर पर शाहीबाग स्थित ट्री हाउस में सामूहिक सामायिक का भव्य आयोजन पन्यास प्रवर श्री शीलचंद्र विजयजी म.सा. आदि साधु-साध्वीजी की निश्रा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों धर्मप्रेमियों ने भाग लेकर पुण्यार्जन किया।

संस्था के पूर्व अध्यक्ष मुकेश आर. चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2008 से जेसीआई शाहीबाग द्वारा प्रतिवर्ष समस्त जैन सम्प्रदायों के साथ संयुक्त रूप से यह आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे आयोजन के लाभार्थी श्री गौतमचंदजी प्रियादेवी बोहरा (जेसी सचिन बोहरा) परिवार द्वारा गुरुभगवंतों के सामेया कर किया गया। इसके पश्चात साधु-साध्वी मंडल की निश्रा में परमात्मा महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा मणिभद्र एनक्लेव से प्रारंभ हुई, जिसमें पुरुष श्वेत वस्त्रों में तथा महिलाएं चुंदड़ी साड़ी में सुसज्जित होकर जयकारों व भक्ति संगीत के साथ सहभागी बने। सम्पूर्ण वातावरण जिनशासनमयी हो उठा।

धर्मसभा में गुरुदेव ने सामायिक का पचक्खान ग्रहण करवाया और प्रवचन में भगवान महावीर के आदर्श जीवन, सिद्धांतों व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए करुणा, अहिंसा और समता से युक्त जीवन की प्रेरणा दी।

संस्था अध्यक्ष आकाश मेहता ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और आयोजन के लाभार्थी बोहरा परिवार का सम्मान भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि जेसीआई शाहीबाग द्वारा महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में शीतल पेय केंद्र, तथा प्रत्येक रविवार को निःशुल्क भोजन व छाछ वितरण की सेवाएं भी दी जा रही हैं।

कार्यक्रम में जेसीआई अध्यक्ष आकाश मेहता, संस्थापक अध्यक्ष अशोक बाफना, निवर्तमान अध्यक्ष अल्केश बागरेचा, सचिव अनिल जीवावत, कोषाध्यक्ष सुमित श्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष मुकेश लुंकड़, कार्यक्रम डायरेक्टर अंकित कोठारी, संयोजक शक्ति श्रीश्रीमाल, हर्ष बोथरा, मोहित सोलंकी, विनीत शाह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष एवं जेसीआई जोन-7 के पूर्व उपाध्यक्ष व एडिटर मुकेश आर.चोपड़ा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button