अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत द्वारा लाजपोर जेल में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन

सूरत। अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत द्वारा रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को नशा मुक्ति दिवस का आयोजन लाजपोर जेल, सूरत में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हुआ, जिसमें लाजपोर जेल के लगभग 100 कैदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत के सामूहिक गायन से हुई। तत्पश्चात अणुव्रत आचार संहिता का वाचन अणुव्रत राष्ट्रीय परामर्शक राजेश जी सुराणा ने किया। कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य अध्यक्ष रतन जी भलावत ने प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्ता राजेश सुराणा ने प्रेरणादायक कहानी और कविता के माध्यम से उपस्थित कैदियों को नशा छोड़ने और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश दिया। उनके उद्बोधन ने सभी कैदियों को गहराई से प्रभावित किया। इस अवसर पर जेलर प्रशांत भाई ने भी अपने विचार व्यक्त किए और अणुव्रत आंदोलन की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान सभी कैदियों ने सामूहिक रूप से नशा न करने की प्रतिज्ञा ली। अंत में सह मंत्री अनिल सिंघी ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन दिलीप सेठिया ने किया।
यह आयोजन अणुव्रत आंदोलन के उस संदेश को साकार करता है, जिसमें आत्मसंयम, नशा त्याग और नैतिक जीवन के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का आह्वान किया गया है।




