अहमदबादक्राइमसूरत सिटी

राधारमण टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी से दो कपड़ा दलाल और छह व्यापारियों ने करोड़ों की ठगी

अहमदाबाद के कपड़ा दलाल गिरिश देवजानी गिरफ्तार

सूरत।सारोली क्षेत्र के राधारमण टेक्सटाइल मार्केट में कपड़ा व्यापारी दीपक हरीकिशन चांडक से दो कपड़ा दलालों और छह व्यापारियों द्वारा करीब 1.47 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। व्यापारी द्वारा बार-बार भुगतान मांगने के बावजूद न तो दलालों और न ही व्यापारियों ने रकम चुकाई और अंत में अपनी दुकानों पर ताले डालकर फरार हो गए। मामला अब क्राइम ब्रांच तक पहुंच चुका है।क्राइम ब्रांच पुलिस ने अहमदाबाद के कपड़ा दलाल गिरीश देवजानी को सूरत से गिरफ्तार कर लिया है।गिरीश के खिलाफ पहले सारोली,सलाबतपुरा व इको सेल में मामले दर्ज है व फिलहाल जमानत पर था।

क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार,परवत पाटिया स्थित अभिलाषा हाइट्स में रहने वाले दीपक हरीकिशन चांडक राधारमण टेक्सटाइल मार्केट में डी.के. फैब्रिक्स, डी.के. हाउस और द ड्रीम हाउस नाम से कपड़े का व्यवसाय करते हैं। कपड़ा दलाल अतुलभाई वघासिया के माध्यम से उन्होंने डी.के. फैब्रिक्स फर्म से व्यापारी (1) वाइब्रेंट इंडस्ट्रीज के मालिक सुमित बत्रा को 7,10,302 रुपए (2) श्री गणेश टेक्सटाइल्स के मालिक वोराराम चौधरी को 1.07 करोड़ रुपए तथा डी.के. हाउस फर्म से 5,39,871 रुपए, (3) बालाजी टेक्सटाइल्स के मालिक गोपाल अग्रवाल को 85,308 रुपए का फिनिश्ड कपड़ा बेचा था।

इसी तरह दूसरे दलाल अहमदाबाद के कपड़ा दलाल गिरीश मोहनदास देवजानी के माध्यम से डी.के. फैब्रिक्स से (1) जय अर्बुदा कलेक्शन के मालिक प्रदीपभाई रावल को 9,72,948 रुपए का कपड़ा, (2) एस.वी.पी. टेक्सटाइल्स के मालिक जयदीप सोनी को 8,50,716 रुपए का कपड़ा तथा (3) न्यू फैशन के मालिक हितेश वर्मा को 7,81,478 रुपए का कपड़ा बेचा था।
इस तरह दीपक चाण्डक से अतुल वघासिया के माध्यम से तीन व्यापारियो कुल 1,21,28160 रुपये तथा गिरीश देवजानी के माध्यम से तीन व्यापारियो को 26,05142 रुपये मिलाकर कुल 1,47,33,302 रुपये का भुगतान न कर ठगी की

बकाया पेमेंट की बार-बार मांगने पर भी वे टालमटोल करते रहे और अंत में अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। इस संबंध में व्यापारी दीपक चांडक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दोनों दलालों और छह व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की जांच पीएसआई एम वी सोलंकी कर रहे है।

दलाल अतुलभाई बी. वघासिया
(निवासी- ग्रीन विक्ट्री सोसायटी, अलथान, सूरत के माध्यम से लिए गए माल :

1. वाइब्रेंट इंडस्ट्रीज, मालिक सुमित बत्रा (दुकान नं. 102, एच.टी.सी-1 मार्केट, मीठी खाड़ी, सूरत) ने 25 फरवरी 2023 से 11 मार्च 2023 के बीच 7,60,302 रुपये

2. श्री गणेश टेक्सटाइल्स, मालिक वोराराम चौधरी (205, श्री बालाजी टेक्सटाइल, रिंगरोड, सूरत) ने 20 अप्रैल 2023 से 5 जुलाई 2023 के बीच 1,12,82,550 रुपये

3. बालाजी टेक्सटाइल्स, मालिक गोपाल अग्रवाल (दुकान नं. 133-134, जय महावीर मार्केट, रिंगरोड, सूरत) ने 25 मई 2023 को 85,308 रुपये

इन तीनों द्वारा कुल 1,21,28,160 रुपये का माल खरीदा गया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया।

दलाल गिरीश मोहनदास देवजानी
(निवासी- कैलाश रॉयल, नाना चीलोडा, अहमदाबाद)
के माध्यम से लिए गए माल :

1. जय अर्बुदा कलेक्शन, मालिक प्रदीपभाई रावल (दुकान नं. 2, सदाणी चेम्बर्स, कामधेनु साड़ी के पास, रतनपोल, माणेक चौक, कालूपुर,अहमदाबाद) ने 26 अक्टूबर 2024 से 16 दिसम्बर 2024 के बीच 9,72,948 रुपये

2. एस.वी.पी. टेक्सटाइल, मालिक जयदीप साउनी (सी-197, द्वितीय मंजिल, सफ़ल-2 मार्केट, कांकड़िया रोड, अहमदाबाद) ने 31 अगस्त 2024 से 22 अक्टूबर 2024 के बीच 8,50,716 रुपये

3. न्यू फैशन, मालिक हितेश वर्मा (दुकान नं. 29/44, सदाणी चेम्बर्स, कामधेनु साड़ी के पास, रतनपोल, अहमदाबाद) ने 12 नवम्बर 2024 से 28 जनवरी 2025 के बीच 7,81,478 रुपये

इन तीनों व्यापारियों ने कुल 26,05,142 रुपये का माल लिया, जिसका भुगतान अब तक नहीं किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button