अहमदबादक्राइमगुजरातसूरत सिटी

मोबाइल में आउटगोइंग कॉल बंद रहने के कुछ घंटों में बैंक खाते से 1 लाख रुपये गायब

सूरत। सरथाणा जकातनाका क्षेत्र में टेक्सटाइल जॉबवर्क का कार्य करने वाले एक युवक के मोबाइल की सिम अचानक बंद हो जाने के दौरान अज्ञात साइबर ठग ने फोनपे ऐप के जरिए दस ट्रांजेक्शन कर उसके बैंक खाते से 1 लाख रुपये उड़ा लिए।

सरथाणा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परमहंस स्कूल के सामने सेतु रेसिडेंसी में रहने वाले विपुलभाई मधुभाई सांघाणी टेक्सटाइल जॉबवर्क से जुड़े हैं। 22 जुलाई 2025 की दोपहर उनका मोबाइल फोन अचानक आउटगोइंग कॉलिंग से बंद हो गया। परिजनों और परिचितों द्वारा फोन लगाने पर मोबाइल लाइन निलंबित होने की कॉलर ट्यून बजने लगी। शुरुआत में उन्होंने इसे कंपनी का सर्वर डाउन मानकर अनदेखा किया। बाद में जियो केयर सेंटर जाकर सिम को दोबारा एक्टिव कराया।

इसके बाद जब उन्होंने फोनपे एप्लिकेशन चेक किया तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 10-10 हजार रुपये की दस ट्रांजेक्शन कर उनके बैंक ऑफ इंडिया के खाते से कुल 1 लाख रुपये निकाल लिए हैं। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और प्राप्त एक्नॉलेजमेंट नंबर के आधार पर सरथाणा पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) और आईटी एक्ट 66(डी) के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई। मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर बी.बी. करपड़ा कर रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button