
फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फ़ोस्टा) की ओर से भारत देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी द्वारा एवं जीएसटी काउन्सिल की 56वीं बैठक में लिए गए उपहार स्वरूप निर्णयों का हार्दिक स्वागत किया जाता है। टेक्सटाइल सेक्टर में जीएसटी दरों में की गई कटौती तथा सभी टेक्सटाइल घटकों को एक समान टैक्स स्लैब में लाने का निर्णय ऐतिहासिक और सराहनीय कदम है। इससे देशभर के कपड़ा बाजारों में उत्साह और खुशी का माहौल है तथा व्यापार को नई गति मिलेगी।

किन्तु, कुछ प्रीमियम रेडीमेड गारमेंट्स जैसे लहंगा एवं शेरवानी एवं एनी गारमेंट सेक्टर जिनकी कीमत 2500 रुपये से अधिक है, उन पर अब भी 18%जीएसटी लागू है। यह दर ऊँची होने से सूरत रेडीमेड गारमेंट के व्यापारियों का मानना है कि महगाई को लेकर असमंजस की स्थिती उत्पन्न हो सकती है।
फोस्टा ने भारत सरकार के वितमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से विनम्र निवेदन किया है कि इस विषय पर पुनर्विचार करना चाहिए, जिससे टेक्सटाइल उद्योग को समग्र रूप से लाभ मिल सके और व्यापार में और अधिक पारदर्शिता व सरलता आ सके।




