
सूरत। सारोली स्थित श्याम संगिनी टेक्सटाइल मार्केट के एक व्यापारी से 5.99 लाख रुपये का ग्रे कपड़े का माल उठाकर भुगतान नहीं करने के मामले में सारोली पुलिस ने भवंई इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित जयमाला क्रिएशन के व्यापारी और कपड़ा दलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमरा सिटीलाइट रोड पर नवमंगल अपार्टमेंट, सूर्य पैलेस निवासी राकेश रामविलास अग्रवाल श्याम संगिनी मार्केट की दुकान नंबर 237 पर ‘एकदंत फैब्रिक्स’ के नाम से कपड़े का व्यापार करते हैं। आरोप है कि सारोली स्थित लैंडमार्क मार्केट के सामने स्थित भवंई इंडस्ट्रियल एस्टेट के प्लॉट नंबर-10 पर जयमाला क्रिएशन के व्यापारी पंकजकुमार रेवजीभाई लिम्बासिया (उम्र 42 वर्ष, निवासी घर नंबर 07, मारुति नंदन रेसिडेंसी, ननसाड रोड, कामरेज, सूरत, मूल निवासी गांव- गजेरापरा, जिला अमरेली) ने दलाल विपिन विजय शर्मा (उम्र 36 वर्ष, निवासी सी/123, मानसरोवर सोसाइटी, श्री रेसिडेंसी के पास, गोदादरा, सूरत, मूल निवासी भोजका का मोहल्ला, फतेहपुर शेखावटी, जिला सीकर, राजस्थान) के माध्यम से कपड़े का माल खरीदा था।
बताया गया कि 18 मई 2024 से 30 अगस्त 2024 के बीच आरोपी व्यापारी और दलाल ने राकेश अग्रवाल से कुल 5,99,623 रुपये मूल्य का ग्रे फेब्रिक्स खरीदा था। तय समय पर भुगतान नहीं करने पर राकेश अग्रवाल ने सारोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने व्यापारी पंकज लिम्बासिया और दलाल विपिन शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 316(5) और 54 के तहत मामला दर्ज कर निरीक्षक जे.एन. चौहान की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।




