
सूरत। फोगवा द्वारा व्यापारियों के लिए जारी किए गए नए भुगतान नियमों के खिलाफ गारमेंट व्यापार संगठन ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन ने स्पष्ट कहा है कि जब तक पुराने नियम बहाल नहीं किए जाते, तब तक गारमेंट व्यापारियों को ग्रे कपड़े की खरीद नहीं करनी चाहिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गारमेंट व्यापार संगठन ने टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों को लिखित में अपील जारी करते हुए कहा है कि हाल ही में फोगवा द्वारा ग्रे कपड़ा खरीदने के लिए जो नए नियम लागू किए गए हैं, वे व्यापार के हित में नहीं हैं। संगठन ने मांग की है कि पुराने भुगतान नियमों के अनुसार ही व्यापार होना चाहिए और जब तक फोगवा पुराने नियमों को लागू नहीं करता, तब तक नए ग्रे कपड़े की खरीद नहीं की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि फोगवा द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार, यदि व्यापारी दूसरे दिन भुगतान करता है तो उसे 1.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी, सप्ताहिक भुगतान करने पर 1 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जबकि 30 दिन में भुगतान करने वाले व्यापारी को बिल की कुल राशि का नेट भुगतान ही करना होगा। इन नियमों के विरोध में गारमेंट व्यापार संगठन ने कहा है कि इससे व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और व्यापार में असंतुलन उत्पन्न होगा।
संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि व्यापारी एकजुट होकर इस निर्णय का विरोध करें और तब तक ग्रे कपड़े की खरीद ना करें जब तक फोगवा द्वारा पूर्ववत भुगतान नियम बहाल नहीं किए जाते।