राजस्थानी लोकगीतों की महक से महका सूरत: ‘मिट्टी की महक’ संध्या में दर्शक झूमे
सुथार युवा मंच द्वारा लोककलाकार खेता खान और पंकज अग्रवाल की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

सूरत। श्री राजस्थान विश्वकर्मा सुथार समाज युवा मंच द्वारा दिनांक 20 जून 2025, शुक्रवार को वेसु स्थित यूनिवेगा होटल में राजस्थानी लोक गीत-संगीत संध्या “मिट्टी की महक” का भव्य आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकार खेता खान एवं उनकी टीम ने पारंपरिक राजस्थानी गीतों के साथ गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की और गुजराती व फिल्मी गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। दर्शक लोकसंगीत की धुनों पर झूमने को मजबूर हो गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थानी लोक कला और संगीत को बढ़ावा देना तथा पारंपरिक कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना रहा। सुथार युवा मंच की यह पहल समाज में सराही गई।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में ग़ज़ल गायक पंकज अग्रवाल ने भी अपनी शायरी व ग़ज़लों से श्रोताओं को भावविभोर किया। मंच संचालन श्रवण धामु द्वारा कुशलता से किया गया।
इस अवसर पर फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, कॉरपोरेटर दिनेश राजपुरोहित, राजेश माहेश्वरी और वेसु पीएसआई आर.डी. देसाई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। समाज के अध्यक्ष मोहनलाल मांडन सहित सत्यनारायण लदरेचा, छोटूलाल धामू, त्रिलोकचंद, सुरेश माडपुरा, रामदेव, हीरालाल समेत समाज के कई गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।