
सूरत। वराछा क्षेत्र के मारुति चौक स्थित संतोषी नगर में राधे लेस नामक पेढ़ी में कार्यरत एक सुपरवाइज़र पेढ़ी के नाम पर जॉबवर्क के लिए कुल ₹2.49 लाख मूल्य की साड़ियों का जथ्था लेकर गायब हो गया। आरोपी ने माल लेने के बाद मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गया।
मूल रूप से अमरेली जिले की सावरकुंडला तहसील के भोकरवा गांव के निवासी और वर्तमान में सूरत शहर के पूणागाम सीतानगर चोकड़ी के समीप घूंठ भवानी मंदिर पास, बजरंगनगर सोसायटी में रहने वाले 33 वर्षीय खाटाभाई उर्फ राजूभाई भीमाभाई डेर (उम्र 33) वराछा के मारुति चौक, संतोषी नगर क्षेत्र में राधे लेस नामक फर्म के नाम से व्यापार करते हैं।
उनकी फर्म में पिछले छह महीनों से सुपरवाइज़र के रूप में कार्यरत चंदन श्रीधरन झा (निवासी अष्टविनायक सोसायटी, आस-पास तीन रास्ता, गोदादरा) ने दिनांक 26 दिसंबर 2024 को पेढ़ी के नाम से जॉबवर्क कराने के बहाने दो जगह से साड़ी का जथ्था उठाया।
चंदन झा ने पहले राधे लेस फर्म से साड़ी संख्या 246 जिसकी कीमत ₹61,500 ली और फिर रिंगरोड स्थित अनुपम मार्केट में सिमरन सिम्प्रेस्टिक फर्म से साड़ी संख्या 360 जिसकी कीमत ₹1,88,280 थी, इस तरह कुल ₹2,49,780 मूल्य की साड़ियाँ लेकर वापस नहीं लौटा। उसने माल पेढ़ी में जमा नहीं कराया और मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
इस संबंध में वराछा पुलिस ने व्यापारी खाटाभाई डेर की शिकायत के आधार पर चंदन झा के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।