
सूरत। शहर में एक बार फिर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रिंग रोड स्थित टेक्सटाइल मार्केट में एक व्यापारी के साथ 1.98 करोड़ रुपये की ठगी की गई। आरोपी हितेश वघासिया ने नकली जीएसटी नंबर का उपयोग कर व्यापारी से ग्रे कपड़ा खरीदा और बिना भुगतान किए दुकान व ऑफिस पर ताला लगाकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर इको सेल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हितेश वघासिया ने खुद को व्यापारी दर्शाकर करोड़ों रुपये का ग्रे कपड़ा प्राप्त किया। विश्वास में लेकर व्यापारी से माल मंगवाया और बाद में रुपए चुकाए बिना रफूचक्कर हो गया। जांच में सामने आया कि उसने फर्जी जीएसटी नंबर का इस्तेमाल किया था।
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और पुख्ता सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी रिंग रोड टेक्सटाइल मार्केट में 24.45 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति से व्यापारियों में चिंता का माहौल है।