गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री श्याम प्रचार मंडल की मासिक निशान ध्वज पदयात्रा सम्पन्न

सूरत। श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा बाबा श्याम के चरणों में मासिक निशान ध्वज पदयात्रा श्रद्धाभाव से निकाली गई। यह पदयात्रा श्री पंकज जी सदाका के निवास स्थान पुन्यभूमि वेसु से प्रारंभ होकर भव्य उत्साह के साथ श्याम मंदिर तक पहुँची।
पदयात्रा में मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए। भक्तों ने निशान ध्वज के साथ भजन-कीर्तन करते हुए बाबा श्याम का गुणगान किया और पूरे मार्ग में धार्मिक वातावरण बना रहा। यात्रा का समापन श्याम मंदिर में भव्य आरती एवं प्रसादी के साथ किया गया।