सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
अग्रवाल विद्या विहार डिंडोली की राष्ट्रीय स्तर पर खेल में शानदार उपलब्धि

अग्रवाल विद्या विहार डिंडोली की राष्ट्रीय स्तर पर खेल में शानदार उपलब्धि
सूरत।अग्रवाल विद्या विहार स्कूल के डिंडोली ब्रांच के छात्रों ने खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी में बताया की छात्रों ने भोपाल के ऐतिहासिक तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित आईएसए नेशनल गेम्स 2026 में स्केटिंग में अलग अलग ग्रुप में दो स्वर्ण पदक एवं चार रजत पदक जीते। इसके अलावा गुजरात के आणंद में आयोजित 15वीं नेशनल शोटोकन कराटे चैंपियनशिप में 16 प्रतियोगियों ने चार स्वर्ण, तीन रजत एवं नौ कांस्य पदक हासिल किए। छात्रों के शानदार प्रदर्शन के किए ट्रस्ट बोर्ड एवं स्कूल के प्रिंसिपल, अध्यापकों द्वारा सभी छात्रों को बधाई देकर प्रोत्साहित किया गया।




