गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव, 820 यूनिट रक्तदान

सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा 17 सितम्बर को परिषद का स्थापना दिवस एवं भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) आयोजित की गई। इस अवसर पर उधना क्षेत्र में 13 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित हुए, जिनमें कुल लगभग 820 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
तेरापंथ युवक परिषद उधना के अध्यक्ष श्री कमलेश बाफना एवं मंत्री श्री अनिल सिंघवी के निर्देशन में सभी टीमों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया और आयोजन को सफल बनाया। परिषद के युवाओं के उत्साह तथा समाज के सहयोग से यह अभियान प्रेरणादायी बना।



