सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
सोसायटी में किया गणपति विसर्जन

सूरत।वेसु स्थित नंदिनी-1 सोसायटी में शनिवार को गणपति का विसर्जन सोसायटी प्रांगण में किया गया। गणेशजी की आरती के पश्चात बैंड बजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सोसायटी के अनेकों लोग उपस्थित रहें। इसी के साथ पिछले दस दिन से चल रहे गणपति महोत्सव का समापन भी हुआ। दस दिन चले गणपति महोत्सव में डांस, हाउजी, फैंसी ड्रेस सहित अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया





