अग्र मिलन एवं अग्र मिलन महिला इकाई का आयोजन
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 16 सितंबर से
अग्र मिलन,अग्र मिलन महिला इकाई,अग्र मिलन बैचलर युवा इकाई द्वारा होंगे विभिन्न कार्यक्रम
सूरत। शहर में अग्र मिलन,अग्र मिलन महिला इकाई,अग्र मिलन बैचलर युवा इकाई के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 16 से 22 सितंबर 2025 तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।अग्र मिलन के संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की रूपरेखा बताते हुए कहा कि मंगलवार 16 सितंबर दोपहर 2 बजे गरबा प्रतियोगिता का आयोजन बैंकवेट हॉल,श्री देवसर माता मंदिर सूरत वेसू में होगा। जिसमें अलग अलग उम्र के लोगों के ग्रुप बनाए गए है। साथ ही शाम 6 बजे ग्रान्ड म्युझिकल हाउजी का आयोजन होगा। जिसमें इनाम भी वितरित किए जाएंगे। शुक्रवार 19 सितंबर को गौ सेवा का कार्यक्रम सूरत पांजरापोल गौशाला रामचौक में होगा। और शनिवार 20 सितंबर को मुवि मस्ती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महाराजा अग्रसेन जयंती माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कार्यक्रम सोमवार 22 सितंबर को फोनिक्स एसी मार्केट वेसू में होगा।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव को सफल बनाने के लिए कमेटी मेम्बर सुशील मोदी, राजू लोहिया, प्रवीण भाउवाला, भरत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गौरीशंकर सामीवाला,अग्र मिलन महिला इकाई अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संतोष गाडिया,सचिव लक्ष्मी मित्तल, कोषाध्यक्ष बबीता खेमका, उपाध्यक्ष संध्या मोदी, सह सचिव सुमन जगनानी, सह कोषाध्यक्ष सरला गाडिया और कमेटी मेम्बर रेखा जालान,उमा अग्रवाल, बबीता टिबडा,किरण चौकडिका,मीनाक्षी गोयल, मंजू गोयल, सुषमा अग्रवाल, उषा अग्रवाल,अग्र मिलन युवा इकाई अध्यक्ष पूजा बंसल,उपाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल,सचिव गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, सहसचिव रूचिका अग्रवाल और सह कोषाध्यक्ष रूपांशी बिंदल, कमेटी मेम्बर सूर्याशी गर्ग, रितिका पोद्दार, गोविंद मित्तल, अभिषेक गोयल, प्रियांश दोदराजका कर रहे है।




