लघु उद्योग भारती द्वारा सूरत की इकाइयों का गठन सम्पन्न
राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद्र के प्रवास में संगठन विस्तार पर विशेष चर्चा, विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों का गठन

सूरत। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद्रजी इन दिनों सूरत प्रवास पर हैं। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने संगठन विस्तार एवं नवगठित इकाइयों की गतिविधियों को दिशा देने हेतु विभिन्न बैठकों में सहभागिता की।
प्रातःकाल सूरत जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत के नेतृत्व में जिला टीम के साथ एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें जलपान के साथ संगठन विस्तार, उद्देश्यों और भावी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। तत्पश्चात गुजरात प्रभारी बलदेव प्रजापति की उपस्थिति में पंचासरा भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सूरत की विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों का गठन किया गया। इन इकाइयों में सालासर, रामवाड़ी, सारोली, सरदार मार्केट, सीताराम तथा आंजणा फार्म क्षेत्र सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर अपने प्रेरक उद्बोधन में प्रकाशचंद्रजी ने नवगठित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि उद्योगों के माध्यम से राष्ट्रहित कैसे साधा जा सकता है, और लघु उद्योगों की शक्ति को संगठित कर किस प्रकार आर्थिक मजबूती के साथ सामाजिक योगदान सुनिश्चित किया जा सकता है।
बाद में आंजणा फार्म क्षेत्र में कैलाश किरोड़ीवाल के नेतृत्व में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें अखिल भारतीय संगठन मंत्री ने उद्यमियों को संगठित रूप से कार्य करने, उद्योग संचालन में आने वाली जटिलताओं को संगठन के सहयोग से कैसे कम किया जा सकता है, इस विषय पर मार्गदर्शन दिया।
प्रवास के अंतिम चरण में सचिन इकाई की बैठक मितुल मेहता के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें स्थानीय उद्यमियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
पूरे दिन भर चले इस संगठनात्मक दौरे में गुजरात लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ईश्वर पटेल एवं महामंत्री ईश्वर सज्जन भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह प्रवास सूरत में लघु उद्योग भारती के विस्तार, समन्वय और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।