नव वर्ष पर हर्ष भेरू ने ओढाई 108 मीटर लंबी चुनर अपनी बहिन जीण मैया को

सूरत।पुरातन परंपरा के अनुसार चैत्र के नवरात्रों में जीण धाम में लगने वाले मेले में बत्तीसी न्यूतने स्वयं जीण माता अपने प्रिय भाई श्री हर्ष भैरव के धाम जाती है। इसी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी जीण माता अपने लाडले भाई हर्ष भैरव को प्रथम आमंत्रण देने जीण धाम के समस्त पुजारियों को साथ लेकर (बत्तीसी न्यूतने) श्री हर्ष भैरव के धाम पहुँची थी।
जीण माता ने बत्तीसी न्यूति, तो भाई हर्ष भैरव भी अपना फर्ज निभाते हुए हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर अपनी लाडली बहन जीण माता हेतु 108 मीटर चुनरी लेकर जीण धाम पहुंचे। सूरत शाखा द्वारा भेजी गयी इस चुनर पर सीकर शाखा की प्रवीणा खेतान, पूजा खेतान,दिव्या सिंघानिया कविता बिहानी और सुनैना ने मिलकर इस चुनर को लम्पा,लुम्पी,गोटा,लेस से सजाकर तैयार किया l पहले नवरात्रि की सुबह इस विशेष चुनर को हर्ष नाथ मन्दिर मे पूजा अर्चना करके ,हर्ष धाम से मनोज पाराशर, प्रहलाद पाराशर, कमल पाराशर,विकासजी,रामस्वरूप, प्रदीप पाराशर,संजय ,विजय पाराशर,शंभु पराशर,अशोक, प्रदीप शिव मंदीर वाले के नेतृत्व में भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए जीण माता को 108 मीटर चुनरी और चांदी का छत्र,छप्पन भोग अर्पित किया।
हर्ष धाम से पधारे समस्त पुजारी वृन्दो को एवं श्रद्धालुओ का जीण संघ द्वारा स्वागत कर अल्पाहार कराया ।
चुनरी महोत्सव पर जीण धाम में बैंड बाजे बजाने के बाद बैंड मंडली हर्ष धाम पहुंची एवं बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए सभी श्रद्धालुओ ने हर्ष धाम में भी नव वर्ष का आगमन किया।
कार्यक्रम सौजन्य रिचा सुभाष अग्रवाल, एवं मुकेश खेतान रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण खेतान,मुकेश खेतान,अंकित खेतान,बंटी खेतान,गोपाल शर्मा,मांगीलाल सैनी,आर्ची खेतान,आदि की अहम भूमिका रही l