गुजरातटॉप न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
102 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण

सूरत।शिवम हॉस्पिटल पलसाना, रंगानुराग ट्रस्ट सचिन एवं वृषांति सीनियर सिटीजन क्लब सचिन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर के संयोजक डॉक्टर रणजीत कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक सुश्रुषा नवसारी को टीम विशेष रूप से उपस्थित रहीं। ब्लड कैम्प में सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया एवं उनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर रज़ाक, बलबीर पिलानिया, मुकेश जरोली, धीरज जैन, अमित सिंग, अंकित सिंग सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें।