रामलीला में हुआ कुंभकर्ण, मेघनाद और अहिरावण वध की लीला मंचन

सूरत। वेसू के रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट के तत्वधान में चल रही रामलीला प्रसंग के बारे में ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन गोयल, महामंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को रामलीला मंचन में मेघनाथ वध, कुंभकरण वध, अहिरावण वध की लीला का मंचन किया गया। प्रभु श्री राम लक्ष्मण को गले लगाते हैं और युद्ध की घोषणा करते हैं। लंकेश का भाई कुंभकरण और बलशाली पुत्र मेघनाद जब मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं तो रावण पाताल लोक में रह रहे अहिरावण को बुलाता है और वह राम एवं लक्ष्मण को धोखे से अपहरण कर पाताल लोक ले जाता है लेकिन इसकी भनक हनुमान जी को ही जाती है। लिहाजा वह पाताल लोक पहुंचकर अहिरावण का वध कर राम और लक्ष्मण को मुक्त कर ले आते हैं।
– 2 अक्टूबर को दशहरा पर सांय 6 बजे से वीआईपी रोड वीआईपी के बस डिपो के मैदान पर रावण दहन का कार्यक्रम होगा।




