गुजरातराज्यसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

प्रभु सेवा आश्रम: जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण

समाजसेवी हरीशभाई टेवाणी के जन्मदिन पर प्रभु सेवा आश्रम में केक काटा, टी-शर्ट और नाश्ता वितरित किया गया

सूरत। वेसु परवत पाटिया स्थित नवजीवन मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रभु सेवा आश्रम आज उन बेसहारा, असहाय, मानसिक रूप से अस्वस्थ, अपंग और वृद्धजनों के लिए जीवन की नई उम्मीद बन चुका है, जो कभी जीवन की कठिन राहों में भटक गए थे। यह आश्रम सेवा, संवेदना और सहानुभूति का जीवंत उदाहरण है, जहां हर चेहरे पर मुस्कान लौटाने का प्रयास होता है।

इसी कड़ी में बुधवार को टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी हरीशभाई टेवाणी का जन्मदिन प्रभु सेवा आश्रम के 56 प्रभुजी के बीच बड़े स्नेह और अपनत्व के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान आश्रम में केक काटा गया, सभी ‘प्रभुजनों’ को टी-शर्ट वितरित की गई और स्वादिष्ट नाश्ता कराकर मुंह मीठा करवाया गया।

इस अवसर पर आश्रम का वातावरण बेहद भावुक और उल्लासपूर्ण रहा। सभी ने मिलकर नाच-गाकर जन्मदिन को एक “मानवता के उत्सव” में बदल दिया। यह आयोजन न केवल व्यक्तिगत खुशी का क्षण था, बल्कि समाज के उन लोगों के साथ खुशियां साझा करने की प्रेरणादायक पहल भी रही, जो जीवन की कठिनाइयों से निरंतर संघर्ष कर रहे हैं।

हरीशभाई टेवाणी ने इस दिन को और भी सार्थक बनाते हुए न्यू सिविल अस्पताल सूरत स्थित मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजनशाला में सेवा कार्य में भाग लिया, साथ ही माधव गौशाला में पशु आहार से तुला दान कर गायों को गुड़ व चारा खिलाया।

इस पुनीत अवसर पर सिंधी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट वासुदेव गोपलानी, सचिव घनश्याम खट्टर, श्याम दासानी, महेशभाई, विजयभाई, भारत गुरनानी तथा टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के ललित शर्मा, राजू तातेड सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

प्रभु सेवा आश्रम न केवल आश्रय का स्थान है, बल्कि यह इंसानियत की परिभाषा भी है — जहां पीड़ित मानवता को अपनाकर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन प्रदान किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button