सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
प्रेस्टिज टाइटन्स ने जीता विजयी कप

गोडादरा विस्तार की ऑफिरा प्रेस्टिज सोसायटी परिवार का एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकज़ोन ट्रफ में हुआ मुकेश टावरी ने बताया कि सोसायटी के प्रमुख शंकर डागा, मयंक जैन,मुकेश टावरी, शुभम अग्रवाल, शेखर डागा,विनोद टावरी गिरिराज जैन, जोरावर सिंह, मनीष भाई आदि सदस्यो की उपस्थिति रही
आयोजन समिति के सौरव डागा ने बताया कि प्रेस्टिज टाइटन्स टीम विजेता रहीवही अटलांटा नाइट राइडर उप विजेता रही। दोनों टीमों को पुरस्कार देने के पश्चात सोसायटी परिवार समेत स्वरूचि भोजन हुआ।अन्त में सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति का आभार सोसायटी परिवार द्वारा किया गया।




