POLITICSगुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

पी.पी.सवाणी यूनिवर्सिटी में दक्षिण गुजरात के सबसे ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण

उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने किया ध्वजारोहण, देशभक्ति के नारों से गूंजा परिसर

सूरत।सूरत।77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति के अनूठे उत्साह के बीच मंगरोल तालुका के धामडोद स्थित पी. पी. सवाणी यूनिवर्सिटी (PPSU) परिसर में दक्षिण गुजरात के सबसे ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का भव्य लोकार्पण किया गया। यह ऐतिहासिक ध्वजारोहण उपमुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पानी आपूर्ति राज्य मंत्री श्री ईश्वरसिंह पटेल की विशेष उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय गान की मधुर धुन के साथ जब तिरंगा आकाश को छूता हुआ लहराया, तो पूरा परिसर “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्र की आन-बान-शान तिरंगे को सलामी देकर मां भारती की वंदना की।


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज केवल ऊँचाई और उन्नति का प्रतीक नहीं है, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम, एकता और जिम्मेदार नागरिकता की भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि PPSU ने शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रेरणादायक पहल की है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार हमारा तिरंगा गर्व के साथ ऊँचा लहराता है, उसी प्रकार हमें भी गर्व से यह कहना चाहिए कि हम सभी मां भारती की संतान हैं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह विशाल तिरंगा देश के गौरव, प्रगति और निरंतर देशसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।

कार्यक्रम में ‘जिंदा शहीद’ के नाम से प्रसिद्ध श्री एम. एस. बिट्टा ने जोशीले संबोधन में राष्ट्र की अखंडता और बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह गगनचुंबी तिरंगा अब दक्षिण गुजरात की एक नई पहचान बनेगा।
इस अवसर पर सांसद श्री प्रभुभाई वसावा, विधायक गणपतभाई वसावा, मुकेशभाई पटेल, रमेशभाई मिस्त्री, सूरत के मेयर श्री दक्षेश मावाणी, विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्री वल्लभभाई सावाणी, प्रोवोस्ट डॉ. पराग संघाणी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button